
पूर्वी सिंहभूम, 10 जुलाई । जिला अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम गौतम कुमार की अध्यक्षता में 48-जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से आग्रह किया गया कि वे शीघ्र ही अपने-अपने बीएलए की नियुक्ति कर उनकी सूची उपलब्ध कराएं। ताकि, आगामी निर्वाचन प्रक्रियाएं समयबद्ध तरीके से संचालित की जा सकें।
बैठक में जिओ-फेंसिंग नक्शे की जानकारी साझा की गई और एसएआर 2026 (स्पेशल इनटेंसीव रिवीजन) से संबंधित अद्यतन जानकारी दी गई।
बताया गया कि बीएलओ का प्रशिक्षण कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा, कंपनी की ओर से खाली कराए गए या ध्वस्त क्वार्टरों में रहने वाले मतदाताओं से संबंधित जानकारी भी उपस्थित प्रतिनिधियों के साथ साझा की गई।