
कोलकाता, 25 मार्च । रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के जोड़ासांको कैंपस में छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। मंगलवार को छात्रों ने अस्थायी कुलपति शुभ्रकमल मुखर्जी के कार्यालय के बाहर ताला जड़ दिया और उनके कक्ष के सामने ही धरना शुरू कर दिया।
छात्रों का आरोप है कि कुलपति अपनी मर्जी से विश्वविद्यालय का संचालन कर रहे हैं और छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक स्थायी समाधान नहीं निकलेगा, विरोध जारी रहेगा।
रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के छात्रों में पिछले कुछ दिनों से अस्थायी कुलपति को लेकर आक्रोश था। सोमवार को जोड़ासांको कैंपस में छात्रों ने कुलपति के खिलाफ नारेबाजी शुरू की थी। मंगलवार को विरोध और उग्र हो गया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कुलपति के कार्यालय के बाहर ताला जड़ दिया और वहीं धरने पर बैठ गए। इसके अलावा, विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर भी छात्रों ने प्रदर्शन किया।
छात्रों का आरोप है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने शुभ्रकमल मुखर्जी को अस्थायी कुलपति नियुक्त किया था, लेकिन पद संभालने के बाद से वह मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की किसी भी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, बल्कि सभी के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। सोमवार को जब छात्रों ने विरोध किया, तो कुलपति ने सुरक्षा कर्मियों को छात्रों को बाहर निकालने और गेट पर ताला लगाने का आदेश दिया था। इसके विरोध में मंगलवार को पूरे कैंपस में हंगामा मच गया।