पूर्वी सिंहभूम, 28 अगस्त ।  टेल्को थाना क्षेत्र स्थित थीम पार्क में गुरुवार सुबह एक 15 वर्षीय छात्र का शव पुलिस ने बरामद किया है।

मृतक की पहचान बारीगोड़ा देवभूमि टोला निवासी रिनेश कुमार श्रीवास्तव के पुत्र कुणाल कुमार के रूप में हुई है। वह एबीएमपी हाई स्कूल, रहड़गोड़ में कक्षा 10वीं का छात्र था।

परिजनों के अनुसार, कुणाल 26 अगस्त की सुबह रोज़ाना की तरह मॉर्निंग एक्सरसाइज के लिए वीएम पार्क गया था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पूरे दिन और रात भर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

अगली सुबह टेल्को थीम पार्क स्थित तालाब में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे। शव की शिनाख्त परिजनों ने कपड़ों और गले पर मौजूद तिल के निशान से की।

इस हृदयविदारक घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए मामले की गहराई से जांच की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों पर स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।