
सिलीगुड़ी, 05 मार्च । स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाते समय सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई है। घटना बुधवार दोपहर फांसीदेवा के घोषपुकुर-खोड़ीबारी राज्य सड़क पर घटी है। छात्रा का नाम जैकलीन है। मृतक सेंट जोसेफ में कक्षा चार की छात्रा थी। घटना से इलाके में मातम छा गया है।
चश्मदीदों के अनुसार, छात्रा घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। तभी सब्जी लदी तेज़ रफ्तार लॉरी ने छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
बाद में लॉरी का पीछा कर रोका गया। तब तक चालक मौका देख फरार हो चुका था। जिसके बाद घटना की सूचना फांसीदेवा थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लॉरी को जब्त कर लिया। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है।