पूर्वी सिंहभूम, 18 मई । कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकड़ी गांव निवासी 14 वर्षीय कुणाल सरदार की शनिवार रात आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

बताया जाता है कि खाना खाने के बाद कुणाल घर के अंदर सोया हुआ था। रात को बारिश शुरू हुई और उसी दौरान आकाशीय बिजली सीधे उसके घर पर गिरी। बिजली की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घर के अंदर मौजूद कुणाल गंभीर रूप से झुलस गया।

परिजन आनन-फानन में उसे हाता के तारा सेवा सदन अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने कुणाल को मृत घोषित कर दिया। इस दुखद हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। कुणाल एक भाई और एक बहन के साथ तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था।