कोलकाता, 17 जुलाई । पश्चिम बंगाल में मुहर्रम के जुलूसों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। राज्य के डीजीपी राजीव कुमार ने लोगों से अनुरोध किया कि वे मुहर्रम मनाते समय दूसरों को असुविधा न पहुंचाएं। उन्होंने कहा, “आइए हम सभी त्योहारों को मनाएं, यह ध्यान रखते हुए कि धर्म व्यक्तिगत है और त्योहार सभी के लिए हैं। हमें सावधान रहना चाहिए कि दूसरों को किसी भी तरह की समस्या या असुविधा न हो। पुलिस और प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली है।”

राज्य प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि राजधानी कोलकाता सहित पूरे राज्य में भारी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, मुर्शिदाबाद, मालदा सहित राज्य के उन जिलों में खास तौर पर निगरानी रखी जा रही हैं जहां मोहर्रम के दौरान हिंसा का इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि त्योहार से पहले सभी क्षेत्रों में सभी समुदाय के लोगों को लेकर पीस मीटिंग की गई है।