khadakpur

खड़गपुर, 31 दिसंबर । नए साल और वर्ष के अंतिम दिन संभावित अव्यवस्था को देखते हुए खड़गपुर नगर में तेज आवाज वाले साइलेंसर के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई खड़गपुर टाउन पुलिस और खड़गपुर टाउन ट्रैफिक गार्ड के संयुक्त प्रयास से की गई। अभियान का नेतृत्व ट्रैफिक ओसी संगीत रॉय ने किया। लगातार तीन दिनों तक चले इस विशेष अभियान में कुल 22 मोटरसाइकिलों को जब्त कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

खड़गपुर ट्रैफिक ओसी संगीत रॉय ने बताया कि पुलिस को लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि तेज आवाज वाले साइलेंसर के कारण उम्रदराज लोगों को हृदय संबंधी परेशानी हो रही है। साथ ही अस्पताल और स्कूल के सामने से अत्यधिक शोर के साथ मोटरसाइकिलें गुजरने से मरीजों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा था। विशेष रूप से पर्व-त्योहारों और जुलूसों के दौरान ये लोग मोटरसाइकिल से पटाखे जैसी आवाज निकालकर लोगों को डराते थे। इस संबंध में लगातार शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह अभियान चलाया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन वाहनों की ध्वनि सीमा 85 डेसिबल से कम पाई गई, उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। केवल नियमों का उल्लंघन करने वाले और अत्यधिक शोर उत्पन्न करने वाले साइलेंसरों पर ही कार्रवाई की गई है।

ओसी संगीत रॉय ने बताया कि बुधवार 31 दिसंबर को दोपहर तीन बजे सभी जब्त की गई मोटरसाइकिलों के मालिकों को थाने बुलाया गया। उनके द्वारा लगाए गए गैरकानूनी साइलेंसर पाइप खुलवाकर जब्त किए गए तथा वाहनों में मूल (कंपनी द्वारा निर्धारित) साइलेंसर लगवाने के बाद मोटरसाइकिलें उन्हें सौंप दी गईं।

ट्रैफिक ओसी संगीत रॉय ने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी है और आगे भी नियमित रूप से जांच एवं कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और गैरकानूनी साइलेंसर का उपयोग न करें। सार्वजनिक शांति, स्वास्थ्य और सड़क सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।