हुगली, 19 जुलाई। हुगली जिले के चंडीतला थानांतर्गत नइटी ग्राम पंचायत भवन में गुरुवार रात अजीबोगरीब चोरी की घटना घटी। शुक्रवार को देखा गया कि पंचायत भवन का ताला टूटा हुआ था, अलमारी टूटी हुई थी। लेकिन चोर कुछ भी नहीं ले गए थे। फाइलें जहां थीं वहीं पड़ी हुई थीं। लैपटॉप हो या नकदी, सब कुछ वैसा ही था जैसा पहले था। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर नइटी ग्राम पंचायत भवन में घुसे एवम् 11 अलमारियां, लॉकर और दराजें तोड़ दीं, लेकिन कुछ नहीं ले गए।
शुक्रवार सुबह ग्राम पंचायत का एक कर्मचारी पंचायत कार्यालय गया तो उसने गेट का ताला टूटा हुआ पाया। पुलिस को सूचना दी गई। इसकी खबर पंचायत प्रधान व अन्य पंचायत सदस्यों को भी दी गई।
नइटी ग्राम पंचायत के प्रधान तापस मन्ना ने कहा कि एक महिला पंचायत कर्मी ने सबसे पहले देखा कि कार्यालय का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद उन्होंने जाकर देखा तो पंचायत की 11 अलमारियां टूटी हुई थीं, उनका लॉकर टूटा हुआ था, टेबल का दराज भी टूटा हुआ था. चीज़ें इधर-उधर बिखरी हुई थी। चोरों ने पंचायत भवन में रखे कुछ पैसों को भी हाथ नहीं लगाया था। पंचायत के लैपटॉप, फाइलें सब वैसे के वैसे थे। प्रधान ने कहा, ”फिर चोर का उद्देश्य क्या था, वह क्यों आया, यह समझ में नहीं आ रहा है। पंचायत के सीसीटीवी कैमरे पिछले कुछ दिनों से खराब हैं, जिससे यह पता नहीं चल पा रहा है कि चोर एक है या एक से अधिक।”
इसी तरह, चंडीतला के जनाई में दो अन्य स्कूलों में ताला तोड़कर चोर घुसे और अलमारियाँ तोड़ दी। घटना बांकागाछा प्राइमरी स्कूल और जनाई भगवान देवी गोयनका गर्ल्स हाई स्कूल में हुई। गर्ल्स स्कूल की प्रधानाध्यापिका अती मुखोपाध्याय ने कहा, ”किसी ने स्कूल की 12 अलमारियां और लॉकर तोड़ दिए हैं। सीसीटीवी की दो हार्ड डिस्क खोलकर ले गए हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं।”
बहरहाल, चंडीतला थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।