रामगढ़, 12 सितंबर। रामगढ़ जिले के बासल थाना अंतर्गत ग्राम रसदा में एनटीपीसी पतरातु स्थित प्लांट से एल्यूमीनियम/स्टील रिबन व कॉइल चोरी का मामला प्रकाश में आया है। बासल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी का सामान बरामद कर लिया और एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी कैलाश प्रसाद ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अशोक कुमार साहू के रूप में हुई है। घटना के समय उसका पुत्र पीटर साव भी मौके पर मौजूद था, जो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने मौके से एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया है, जिसका उपयोग चोरी के माल को ढोने में किया जा रहा था। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई और स्थानीय थाना टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए सफलता प्राप्त की।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जा रही है।