मुंबई 06 अक्टूबर। विश्व बाजार की तेजी के बीच रिजर्व बैंक के चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास अनुमान के यथावत रहने से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार झूम उठा।

बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 364.06 अंक अर्थात 0.55 प्रतिशत की छलांग लगाकर 65995.63 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 107.75 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की उड़ान भरकर 19653.50 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा, जिससे बाजार को बल मिला। इस दौरान मिडकैप 0.66 प्रतिशत की तेजी लेकर 32,077.66 अंक और स्मॉलकैप 0.56 प्रतिशत मजबूत होकर 37,860.58 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3801 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 2312 में तेजी जबकि 1334 में गिरावट रही वहीं 155 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 39 कंपनियाें में लिवाली जबकि 10 में बिकवाली हुई वहीं एक के भाव स्थिर रहे।

आरबीआई ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की चौथी द्वमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों के साथ ही चालू वित्त वर्ष के आर्थिक विकास अनुमान को भी यथावत रखा। इससे निवेश धारणा सकारात्मक रही, जिससे बीएसई के दूरसंचार के 0.35 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 19 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान रियल्टी 3.01, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.47, कमोडिटीज 0.56, सीडी 0.63, एफएमसीजी 0.41, वित्तीय सेवाएं 0.78, हेल्थकेयर 0.49, आईटी 0.71, यूटिलिटीज 0.44, धातु 0.40, टेक 0.55 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.12 प्रतिशत की बढ़त पर रहे।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी तेजी रही।  ब्रिटेन का एफटीएसई 0.36, जर्मनी का डैक्स 0.66, हांगकांग का हैंगसेंग 1.58 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.10 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि जापान के निक्केई में 0.26 प्रतिशत की बढ़त रही।

 

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 236 अंक की तेजी लेकर 65,867.54 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 65,762.33 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। इसके बाद लिवाली शुरू होने से यह लगातार बढ़ता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 66,095.81 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 65,631.57 अंक के मुकाबले 0.55 प्रतिशत चढ़कर 65,995.63 अंक पर रहा।

 

इसी तरह निफ्टी 75 अंक बढ़कर 19,621.20 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 19,589.40 अंक के निचले जबकि 19,675.75 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 19,545.75 अंक की तुलना में 0.55 प्रतिशत मजबूत होकर 19,653.50 अंक पर पहुंच गया।

 

इस दौरान सेंसेक्स की तेजी पर रही 23 कंपनियों में से बजाज फिनसर्व ने सबसे अधिक 5.86 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। साथ ही बजाज फाइनेंस 4.05, टाइटन 2.98, इंडसइंड बैंक 2.38, आईटीसी 1.42, जेएसडब्ल्यूएस स्टील 1.26, इंफोसिस 1.10, टीसीएस 0.87, मारुति 0.81, एनटीपीसी 0.79, टाटा स्टील 0.52, आईसीआईसीआई बैंक 0.47, टाटा मोटर्स 0.41, एसबीआई 0.31, रिलायंस 0.18 और एचसीएल टेक के शेयर 0.02 प्रतिशत की बढ़त पर रहे।

 

वहीं, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.93, एशियन पेंट 0.37, भारती एयरटेल 0.29, एक्सिस बैंक 0.26, एलटी 0.13, एचडीएफसी बैंक 0.11 और नेस्ले इंडिया ने 0.03 प्रतिशत का नुकसान उठाया।