
नई दिल्ली, 20 मार्च । वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) 899.02 अंक यानी 1.19 फीसदी उछकर 76,348.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 283.05 अंक यानी 1.24 फीसदी बढ़कर 3,190.65 अंक पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में शामिल भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, इंफोसिस, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी रही। दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती का अनुमान बरकरार रखने और दिग्गज शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और आईटी शेयरों में जोरदार खरीदारी से निवेशकों की धारणा को मजबूती मिली। इससे अलावा दिग्गज कंपनियों में खरीदारी आने से शेयर बाजार लगातार चौथे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ है।
इसके अलावा एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सकारात्मक दायरे में बंद हुआ, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहा। जापान का निक्की अवकाश के कारण बंद रहा। वहीं, यूरोपीय शेयर बाजार दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 147.79 अंक यानी 0.20 फीसदी चढ़कर 75,449.05 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 73.30 अंक यानी 0.32 फीसदी बढ़कर 22,907.60 के स्तर पर बंद हुआ था।