कालिगंज, 1 अगस्त । नशीले पदार्थो की तस्करी के खिलाफ सख्ती जारी रखते हुए पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 31 जुलाई 2025 को नदिया जिले के कालिगंज थाना क्षेत्र के पानीघाटा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम और पते इस प्रकार हैं- कुर्मन शेख (52) एवं मामुन शेख (29) ये दोनों जो कालिगंज थाना (नदिया) के निवासी हैं। जबकि अकील खान (33) एवं रिज़वान (32) संभल जिला अंतर्गत बनिया थाना (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं।

मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में एसटीएफ ने चार तस्करों को भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्रीकरसर केमिकल्स के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। चारों आरोपितों पहले से तय अपने योजना के अनुसार, मौके पर आपस में मादक रसायनों की डिलीवरी ले रहे थे, तभी एसटीएफ की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

छापेमारी के दौरान बरामद की गई सामग्री में एसीटिक एनहाइड्राइड –360 किलोग्राम, कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड –150 किलोग्राम, यूपी नंबर का एक छह पहियों वाला कंटेनर ट्रक, बिना नंबर की नीली टोटो (बैटरी चालित रिक्शा) और एक काली रंग की पल्सर मोटरसाइकिल भी शामिल है।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे इन रसायनों का उपयोग प्रतिबंधित नशीले पदार्थ, विशेष रूप से हेरोइन के निर्माण में करने वाले थे। स्थानीय स्तर पर कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड को “पावर” के नाम से जाना जाता है।

एसटीएफ ने इस मामले में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चारों आरोपितों पर अवैध रूप से मादक रसायनों का परिवहन, भंडारण, तस्करी और नशीले पदार्थों के निर्माण की साजिश रचने का आरोप है।

एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई राज्य में चल रही मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता है। जांच के दायरे में अब सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।