कोलकाता, 2 दिसंबर । पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गुप्त सूचना के आधार पर मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के बालियाडांगा में छापेमारी कर नकली भारतीय मुद्रा नोट की बड़ी खेप जब्त की। इस संबंध में दिल्ली निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान 25 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है, जो उत्तर-पश्चिम दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया का निवासी है। एसटीएफ की टीम ने उससे 500 रुपये के नकली नोट बरामद किए, जिनकी कुल कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है।

यह छापेमारी एक और दो दिसंबर की देर रात को की गई। एसटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में नकली नोटों की तस्करी की बड़ी योजना है। आरोपित के खिलाफ कालियाचक थाना में मामला दर्ज किया गया है।

एसटीएफ के एसपी, आईपीएस इंद्रजीत बसु ने सोमवार दोपहर को इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नकली नोटों की तस्करी रोकने के लिए एसटीएफ की टीम लगातार सक्रिय है और इस मामले में आगे की जांच जारी है।

उल्लेखनीय है कि नकली नोटों की तस्करी के लिए मालदा जिले को हॉटस्पॉट माना जाता है। इससे पहले भी इस इलाके में नकली नोटों के कई मामले सामने आ चुके हैं, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बने हुए हैं।