कोलकाता, 01 सितंबर । आर.जी. कर मामले को लेकर पूरे प्रदेश में मचे हंगामे के बीच स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने राज्य में दो जगहों पर अभियान चला कर भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र और कारतूस बरामद किए हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर मुर्शिदाबाद के बहरमपुर और विधाननगर में तलाशी अभियान चला कर कुल सात आग्नेयास्त्र और 29 राउंड ताजा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों जगहों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
रविवार को एसटीएफ के अधिकारी ने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी की सूचना मिलने पर शनिवार रात एसटीएफ ने बहरमपुर के मनकारा इलाके में छापेमारी की गई। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान अहद अली मलिक और याकूब शेख के रूप में हुई है। ये दोनों मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत बेलडांगा के निवासी हैं। तलाशी के दौरान गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से एक 9-एमएम सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, पांच घरेलू वन-शॉटर पिस्तौल और चार राउंड ताजा कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अहद अली ने यह असलहा विदेश से खरीदा था और याकूब शेख को दिया था। याकूब शेख अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का सरगना है। अहद अली याकूब को हथियार देने के लिए मोटरसाइकिल पर आया था। एसटीएफ ने उस मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। पकड़े गये लोगों के खिलाफ बहरामपुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करायी गयी है।
वहीं, एसटीएफ की एक अन्य टीम ने शनिवार शाम विधाननगर के चिंगरीहाटा के खालपोल के पास तलाशी अभियान चला कर एक संदिग्ध से पूछताछ की। जब उसके बैग की जांच की गई तो बैग में तमंचे और कारतूस मिले। इसके बाद बिश्वनाथ बिस्वास (62) नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। व्यक्ति नादिया के धनतला का निवासी है।