कोलकाता, 21 जनवरी । आरजी कर अस्पताल मामले में दोषी संजय रॉय को अधिकतम सजा दिलाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मंगलवार सुबह महाधिवक्ता किशोर दत्त ने जस्टिस देबांशु बसाक और जस्टिस मोहम्मद शब्बीर रशीदी की खंडपीठ का ध्यान इस मामले की ओर आकर्षित किया। अदालत ने मामले की सुनवाई की अनुमति दे दी है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को सियालदह कोर्ट के आजीवन कारावास के फैसले पर असंतोष जताया। आरजी कर मामले में महिला डॉक्टर के साथ 9 अगस्त को हुई दरिंदगी और हत्या के बाद ममता सड़कों पर उतर कर फांसी की मांग कर चुकी हैं।
सियालदह अदालत के न्यायाधीश अनिर्बाण दास ने अपने फैसले में कहा कि “आजन्म कारावास नियम है, जबकि मृत्युदंड अपवाद।” उन्होंने यह भी लिखा कि “आंख के बदले आंख” या “प्राण के बदले प्राण” जैसी प्रतिशोधपूर्ण प्रवृत्तियों से न्याय प्रणाली को दूर रहना चाहिए।