पाली, 26 अक्टूबर । राजमार्ग पर खेतावास के निकट खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे अहमदाबाद के एक परिवार की कार गुरुवार सुबह करीब चार बजे मवेशी से टकरा कर पलट गई। हादसे में तीन साल के बच्चे और एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल हो गए जिनका इलाज पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में जारी है। हादसे में दो मवेशियों की भी मौत हुई है।
ट्रांसपोर्टनगर थाने के एएसआई शंकर सिंह ने बताया कि अहमदाबाद निवासी एक परिवार खाटू श्याम के दर्शन कर अहमदाबाद जा रहा था। हाइवे पर खेतावास के निकट कार के सामने अचानक मवेशी आ गया। जिससे टकरा कर कार 15 से 20 बार पलट कर खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना पर हाईवे एंबुलेंस से घायलों को बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हादसे में अहमदाबाद के नाना चिलौड़ा निवासी तीन साल के सारांश पुत्र पंकज कुमार और 32 साल के महेश पुत्र अशोक भाई की मौत हो गई। वहीं, 35 साल के पंकज कुमार पुत्र प्रकाश भाई और उनकी 30 साल की पत्नी जीविका गंभीर घायल हो गई, जिनका बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि कार स्पीड में थी। सड़क पर अचानक दो भैंसों के आने से उससे टकरा गई। हादसे में कार करीब 15-20 बार पलट कार सड़क के दूसरे किनारे जाकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इससे कार में सवार लोग उसमें फंस गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी को बाहर निकाला गया। बच्चे और युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी और महिला और उसका पति घायल थे। जिन्हें तुरंत बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन अहमदाबाद से पाली के लिए रवाना हुए।(हि.स.)