
उधमपुर, 12 मई । जम्मू-कश्मीर व आसपास के इलाकों में घूमने गए हजारों पर्यटक व आम नागरिक फंसे हुए हैं। उनकी सुविधा और सुरक्षित वापसी के लिए रेलवे लगातार विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसी क्रम में आज वंदे भारत स्पेशल ट्रेन 02462 दोपहर 3 बजे उधमपुर के शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशन से रवाना हुई और रास्ते में जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना और अंबाला छावनी स्टेशनों पर ठहराव के साथ अंततः रात 11:45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।