कोलकाता, 21 मार्च । आईपीएल के नए सत्र की शुरुआत में अब केवल एक दिन बाकी हैं। इस बार का पहला मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि यह ऐतिहासिक इडेन गार्डन्स में खेला जाएगा। ऐसे में, दर्शकों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे और मेट्रो रेल प्रबंधन ने विशेष व्यवस्था की है। रेलवे ने मैच वाले दिनों में रात के समय विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, वहीं कोलकाता मेट्रो भी अतिरिक्त सेवा प्रदान करेगी।

शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच के लिए रेलवे ने दो अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। पहली विशेष ट्रेन रात 11:50 बजे प्रिंसिप घाट से चलेगी और लगभग 1:00 बजे बारासात पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन रात 12:00 बजे बीबादी बाग से रवाना होकर 1:32 बजे बारुईपुर पहुंचेगी। ये ट्रेनें 22 अप्रैल, 23 मई और 25 मई को भी चलाई जाएंगी। रेलवे ने यह भी बताया कि आवश्यकता पड़ने पर और अधिक ट्रेनें भी चलाई जा सकती हैं।

उधर, कोलकाता मेट्रो रेल ने भी एक बयान जारी कर बताया है कि शनिवार को अतिरिक्त मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी। रात 12:15 बजे एस्प्लेनेड से दक्षिणेश्वर और कवि सुभाष तक विशेष मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसी समय एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक भी एक अतिरिक्त मेट्रो सेवा शुरू होगी। ये ट्रेनें हर स्टेशन पर रुकेंगी, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, एस्प्लेनेड स्टेशन पर टिकट काउंटर खुले रहेंगे ताकि यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके। हालांकि, इस विशेष सेवा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को सामान्य किराए के अलावा 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

कोलकाता में आईपीएल के इस रोमांचक सीजन की शुरुआत को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। ऐसे में रेलवे और मेट्रो की यह व्यवस्था क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत लेकर आई है, जिससे वे बिना किसी परेशानी के रात में सुरक्षित घर लौट सकेंगे।