सिरसा 12 अक्टूबर। हरियाणा के सिरसा जिला में इमीग्रेशन सेंटरों और ट्रैवल एजेंटों के दस्तावेजों की जांच के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने गुरुवार को कहा कि शिक्षा, नौकरी तथा घूमने के लिए विदेश जाने के इच्छुक लोग जागरूकता के अभाव में फर्जी ट्रैवल एजेंटों के चंगुल में फंसकर अपनी मेहनत की लाखों रुपए की पूंजी गंवा बैठते हैं।आमजन को ऐसे फर्जी इमीग्रेशन सेंटर तथा ट्रैवल एजेंटों से सावधान रहने की नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि विदेश जाने के लिए वीजा लगवाने से पूर्व एजेंटों के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंटों से ही संपर्क करें ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के ट्रैवल एजेंटों तथा इमीग्रेशन सेंटरों के बारे में विस्तार से जांच की जा रही है और जांच के दौरान यदि कोई फर्जी ट्रैवल एजेंट एवं इमीग्रेशन सेंट्रर पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जिला के सभी थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिए गए है कि अपने-अपने क्षेत्र में स्थित ट्रैवल एजेंटों की बारीकी से जांच करें ताकि विदेश भेजने के नाम पर किसी भी युवा के भविष्य से खिलवाड़ न हो सके ।