हुगली, 04 अप्रैल ।  रामनवमी समारोह और जुलूस के संबंध में पुलिस द्वारा विभिन्न कदम उठाए गए हैं। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अमित पी. जवालगी ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि रामनवमी समारोह और जुलूस में सीसीटीवी कैमरों पर वीडियोग्राफी से लेकर हर जगह पुलिस तैनात की जाएगी।

जुलूस के दौरान कुछ सड़कों पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। रामनवमी जुलूस के दौरान अतिरिक्त पुलिस तैनात की जाएगी। हुगली के चंदननगर कमिश्नरेट क्षेत्र में रामनवमी समारोह तीन दिनों तक जारी रहेगा। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस सतर्क है। जिन स्थानों पर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं, वहां अतिरिक्त पुलिस तैनात की जाएगी। उन क्षेत्रों के लोगों के साथ अलग-अलग बैठकें की गई हैं।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नियंत्रण कक्ष से आमों पर नजर रखी जाएगी। जो भी अफवाह फैलाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दो साल पहले रिषड़ा में हुई अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए पुलिस रामनवमी पर सतर्क रहेगी। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार जुलूस के दौरान हथियार ले जाने, डीजे बजाने और बड़ी संख्या में लोगों के एक साथ एकत्र होने पर प्रतिबंध है।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि जिस तरह ईद ठीक ढंग से मनाई गई, उसी तरह रामनवमी भी ठीक ढंग से मनाई जाएगी। डरने की कोई जरूरत नहीं है। अगर किसी को कोई परेशानी है तो पुलिस उनकी मदद के लिए मौजूद है।