गिरिडीह, 11 सितंबर। जिले के गांवा थाना इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपित श्रीकांत चौधरी की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में जिले के एसपी डा० विमल कुमार ने गांवा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है ।
एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि उनके नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई है और इस मामले में जल्द जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रीकांत चौधरी की मौत किस कारण से हुई है उसने पुलिस कस्टडी में रहते हुए किन हालातों में खुदकुशी की । उन्होंने कहा कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। और जांच रिपोर्ट जल्द ही एसपी को सौंपी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गांवा थाना पुलिस ने विगत मंगलवार को पिछले चार दिन से लापता दो महिला का शव गांवा के नीमडीह जंगल से बरामद किया था और इस मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपित श्रीकांत चौधरी को भी गिरफ्तार किया था। लेकिन मंगलवार को मृतक ने थाने में ही गला काटकर खुदकुशी करने का प्रयास किया । तुरन्त उसे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया । गंभीर हालत को देखते हुए आरोपित को धनबाद रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई ।
