
कोलकाता, 28 मार्च । दक्षिण बंगाल में गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। खासकर पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों में ‘हॉट डे’ की स्थिति रहेगी। ईद के मौके पर भी लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र से केरल तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है, जबकि जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इन वजहों से बंगाल में अचानक तापमान में वृद्धि हुई है। शुक्रवार से ही दक्षिण बंगाल के जिलों में तापमान और बढ़ेगा। सुबह का मौसम सुहाना रहेगा, लेकिन दोपहर होते-होते भीषण गर्मी महसूस होगी। अगले कुछ दिनों में तापमान 36 से 37 डिग्री के पार जा सकता है और यह 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।
वहीं, उत्तर बंगाल में मौसम का मिजाज बिल्कुल अलग रहेगा। दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कालिम्पोंग में शुक्रवार और शनिवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है। अलीपुरद्वार में भी हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि, रविवार से बारिश में कमी आ सकती है और सोमवार तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
कोलकाता में भी गर्मी का प्रकोप रहेगा। गुरुवार को यहां अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में नमी 29 से 91 प्रतिशत के बीच रही। मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है और तापमान सामान्य से अधिक बना रहेगा।