
बोलपुर, 16 मई । पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित हैं जिसकी वजह से उनका बोलपुर दौरा स्थगित कर दिया गया है। इसकी पुष्टि उन्होंने वीडियो संदेश के माध्यम से की है।
सूत्रों के अनुसार, तबियत बिगड़ने के कारण उनका बोलपुर दौरा दो बार स्थगित हो गया। उन्होंने बोलपुर यात्रा सहित कई कार्यक्रम स्थगित कर दिए। इससे उनके प्रशंसक एवं बोलपुर और शांतिनिकेतन के निवासी काफी निराश हैं। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह 18 मई को बोलपुर आएंगे। बोलपुर-शांतिनिकेतन की यह उनकी पहली यात्रा होगी।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बीरभूम जिला खेल संघ और बोलपुर महकमा खेल संघ ने आमंत्रित किया है।
सौरव गांगुली ने शुक्रवार को अपने बेहाला के घर से एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि मैं बीरभूम जिला खेल संघ, बोलपुर महकमा खेल संघ और बोलपुर के लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि मुझे शुक्रवार 16 मई को बोलपुर आना था लेकिन, मैं नहीं आ पाया क्योंकि मैं पिछले कुछ दिनों से बीमार हूं। मुझे बुखार है। मैं 18 तारीख को आऊंगा, ये तय है। आप सभी स्वस्थ रहें।
इससे पहले उनका नौ मई को बोलपुर पहुंचने का कार्यक्रम था जो रद्द कर दिया गया।
विश्वभारती के निमंत्रण पर उन्हें विनय भवन में एक क्रिकेट पिच का उद्घाटन भी करना था। सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई। बाद में, 16 मई को, सौरव गांगुली को बीरभूम जिला खेल संघ और बोलपुर महकमा खेल संघ के निमंत्रण पर डाकबांग्ला मैदान जाना था। जो परिवर्तित होकर 18 मई कर दिया गया है।
सौरव के दौरे के स्थगित होने के बारे में बोलपुर महकमा खेल संघ के अध्यक्ष सुदीप्तो घोष ने कहा कि अगर कोई बीमार है तो हम कुछ नहीं कर सकते। हालांकि, उन्होंने खुद खेद व्यक्त किया है। उन्होंने 18 मई को आने का वादा किया है।