गुवाहाटी (असम), 06 अगस्त । पड़ोसी देश बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति के कारण असम के धुबड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमा पर जारी रेड अलर्ट के बीच धुबड़ी के सोनाहाट अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य केंद्र को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

बांग्लादेश के साथ सभी तरह के आयात और निर्यात पर रोक लगा दी गई है। सीमा शुल्क विभाग ने धुबड़ी के सोनाहाट से बांग्लादेश तक पत्थर ले जाने वाले ट्रकों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। फिर भी बड़ी संख्या में ट्रकों के बांग्लादेश में फंसे होने की सूचना है।

एक अन्य खबर के अनुसार भारत-बांग्लादेश सीमा पर जमा हुए हिंदुओं के ऊपर बांग्लादेश राइफल्स के जवानों ने जमकर लाठीचार्ज किया है।