कोलकाता, 26 अप्रैल । पश्चिम बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को शालीमार रेलवे स्टेशन से जाली भारतीय मुद्रा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम सौमेन पाल (उम्र 33 वर्ष) है, जो मुर्शिदाबाद जिले के दौलताबाद इलाके का निवासी है।

एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपित सौमेन पाल मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वाला था। लेकिन उससे पहले ही एसटीएफ की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके बैग से भारी मात्रा में जाली भारतीय नोट बरामद किए गए, जो सभी 500 के नोटों में हैं। बरामद जाली नोटों का कुल अंकित मूल्य 2.80 लाख रुपये है।

पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया कि उसने ये जाली नोट मुर्शिदाबाद से अपने स्रोत से हासिल किए थे। योजना थी कि शालीमार स्टेशन से ट्रेन पकड़कर मुंबई जाकर वहां अपने संपर्क सूत्रों को ये नकली नोट सौंपे और इसके बदले मुनाफा कमाए।

इस मामले में शालीमार जीआरपी थाना में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।