जयपुर 21 अक्टूबर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने उच्च क्वालिटी की दो किलोग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सात लाख रुपए बताई जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि में पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने जयपुर जंक्शन पर ट्रेन से उतरकर ऑटो से सिंधी कैंप बस स्टैंड जा रहे तस्कर को स्थानीय पुलिस के सहयोग से पकड़ कर यह अफीम बरामद की।
एमएन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सूरज सिंह (25) झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र के जामुनिया गांव का रहने वाला है। इसके बार में पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि ट्रेन के द्वारा अफीम लाई जा रही है।
पूछताछ में आरोपी ने अपने गांव के ही शंकर सिंह (30) से अफीम लाना बताया है। आरोपी के विरुद्ध थाना सिंधी कैंप में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से इनके नेटवर्क और अफीम की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।