उत्तर दिनाजपुर, 15 अक्टूबर । चोपड़ा थाना क्षेत्र के दासपाड़ा ग्राम पंचायत के थुनथुनिया गांव में सोमवार देर रात लगी भीषण आग में छह घर जलकर राख हो गये। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।

बताया जा रहा है कि देर रात थुनथुनिया गांव में अचनाक आग लग गई। आग की भनक लगते ही गांव के लोग आग बुझाने में जुट गये। घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। जिसके बाद इस्लामपुर से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। इस घटना के बाद इलाके में दमकल केंद्र बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गयी है।

आग लगने की घटना के बारे में दासपाड़ा ग्राम पंचायत के उप प्रधान जिल्लुर रहमान ने कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही मामले को प्रखंड प्रशासन के संज्ञान में दिया गया है। वहीं, ग्राम पंचायत के प्रधान मंसूर आलम ने कहा कि लगभग 35 से 40 किमी दूर इस्लामपुर से दमकल की गाड़ियों का देर से आना सामान्य बात है। इसलिए क्षेत्र में दमकल केंद्र बनाने की मांग जोर पकड़ रही है।