बहराइच,4 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती ज़िले के सिरसिया क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार की रात पुलिस ने सशस्त्र मुठभेड़ के बाद छह गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली से घायल पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने शाहपुर शिवदीन गांव के पास नाकेबंदी कर वहां से गुजर रहे गो तस्करों को ललकारा जिस पर उन्होने पुलिस दल पर फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पांच तस्कर घायल हो गये जबकि छठे को कुछ दूर पीछा करने के बाद धर दबोचा गया। इस दौरान तीन थानेदारों के बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी गोली लगी लेकिन वह बाल-बाल बच गए।
उन्होने बताया कि गिरफ्तार सभी गो तस्कर आसपास के क्षेत्र के ही बताये जा रहे हैं। सर्च में आरोपियों के पास से मौके पर कई गोवंश बंधे मिले हैं। उन्हें छुड़ाकर चारा खिलाया गया। इसके बाद उन्हें गोशाला भिजवाया जा रहा है। आरोपियों के पास से पांच तमंचे और कारतूस बरामद किये गए हैं। इसके अलावा उनके पास से चाकू, बांका समेत गोकशी के कई औजार भी बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों की उम्र 35-40 वर्ष के बीच है। इनका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है। फिलहाल पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक को जेल भेज दिया गया है।