farm

कोलकाता, 12 नवम्बर । पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत एन्यूमरेशन फॉर्म वितरण का कार्य रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय द्वारा बुधवार रात आठ बजे तक जारी ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कुल 6.98 करोड़ यानी 91.19 प्रतिशत एन्यूमरेशन फॉर्म पूरे राज्य में वितरित किए जा चुके हैं।

यह आंकड़ा पिछले 24 घंटों में हुई उल्लेखनीय प्रगति को दर्शाता है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को फॉर्म वितरण में लगभग 11 लाख की वृद्धि दर्ज की गई है।

अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान की तेज़ रफ्तार राज्य के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और निर्वाचन कर्मियों के निरंतर प्रयासों का परिणाम है।

सीईओ कार्यालय के अनुसार, राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में तैनात करीब 80 हजार बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर दो प्रतियों वाले एन्यूमरेशन फॉर्म वितरित कर रहे हैं। इनमें से एक प्रति मतदाता के पास रखी जाती है, जबकि दूसरी निर्वाचन कार्यालय में जमा की जाती है।

अधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2002 के बाद पहली बार इस पैमाने पर राज्य में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है। लगभग 23 वर्षों बाद हो रही इस व्यापक प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को पूर्णतः अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है।

सीईओ कार्यालय ने बताया कि आगामी दिनों में उन इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जहां वितरण की गति अपेक्षाकृत धीमी रही है। इसके लिए अतिरिक्त पर्यवेक्षकों की तैनाती और सहायक कर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

अभियान के दौरान कुछ जिलों में बीएलओ और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़पों की सूचना भी मिली है। निर्वाचन आयोग ने इन मामलों में संबंधित जिलों से रिपोर्ट तलब की है और चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की बाधा या हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एसआईआर अभियान नौ दिसम्बर तक जारी रहेगा। इसके बाद सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर अद्यतन मतदाता सूची जनवरी 2026 में प्रकाशित की जाएगी।