
काठमांडू, 12 जुलाई । नेपाल के नारायणघाट स्थित सिमलताल में एक साथ दो यात्री बसों के नदी में गिरने की घटना को एक साल हो गया, लेकिन अब तक दोनों ही बसों और 40 यात्रियों का कोई पता नहीं लग सका है।
12 जुलाई 2024 को सिमलताल में दो बस टकराने के बाद त्रिशूली नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थीं।इसमें से एक बस बीरगंज से काठमांडू आ रही थी जबकि दूसरी काठमांडू से बीरगंज की तरफ जा रही थी। इन दोनों बसों में चालक समेत कुल 63 लोग सवार थे, जिसमें 6 भारतीय थे। हादसे के दौरान तीन यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई थी। कुछ दिन की मशक्कत के बाद 20 यात्रियों के शव बरामद किए गए थे। इस घटना को एक वर्ष हो गया, लेकिन अब तक ना तो दोनों बस ही मिल पाया है और न बाकी 40 लोगों का शव ही मिल पाया है। भारत से एनडीआरएफ की टीम ने भी आकर एक हफ्ते तक प्रयास किया लेकिन उसे भी कोई सफलता नहीं मिल पाई थी।