हुगली, 13 अप्रैल । रिषड़ा क्षत्रिय जागरण मंच ने रविवार को रिषड़ा के गांधी सड़क इलाके में स्थित क्षत्रिय भवन में अपना रजत जयंती समारोह मनाया। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में मेडिकल कैंप लगाया जाएगा और लोगों के आंखों का ऑपरेशन करवाया जाएगा। संस्था की ओर से भविष्य में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। समाज एक सूत्र में बंधे, इसके लिए संस्था प्रयासरत रहेगी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें लोक कलाकारों ने नृत्य और गीत से लोगों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष उदय सिंह, सचिव मुकेश सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह,संस्था के सदस्य रूपेश सिंह, संजय प्रताप सिंह, संजय सिंह, दिनेश सिंह, रंजीत सिंह, कन्हैया सिंह, मनोज सिंह, संतोष सिंह सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश सिंह ने किया।