पूर्वी सिंहभूम, 9 अगस्त । पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़ंगाझार में चोरों ने शुक्रवार रात तीन मंदिरों को निशाना

बनाया है। चोर मंदिर से चांदी के मुकुट, छत्र, नकद रुपये और अन्य बहुमूल्य सामान चोरी कर फरार हो गए।

हैरानी की बात यह है कि इनमें से एक मंदिर पुलिस टीओपी परिसर में स्थित था, जिससे स्थानीय लोगों में गुस्सा और हैरानी दोनों है।

खड़ंगाझार में शुक्रवार रात चोरों ने  श्री हनुमान मंदिर, श्री वीवीएस मंदिर और खड़ंगाझार टीओपी परिसर स्थित जटाधारी शिव मंदिर से चांदी के मुकुट, छत्र, नकद रुपये और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।

श्री वीवीएस मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर हाथ में लोहे की रॉड लिए अंदर घुसते हुए साफ दिखाई दे रहा है।

मामले में भाजपा नेता अंकित आनंद ने सोशल मीडिया पर जमशेदपुर पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। टेल्को थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।