गंगटोक, 28 मई। सिक्किम राज्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रधानमंत्री गुरुवार सुबह सिक्किम पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री राजधानी स्थित पाल्जोर स्टेडियम से सिक्किम के लोगों को संबोधित करेंगे और विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

सिक्किम राज्य ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं। सिक्किम सरकार ने घोषणा की है कि वह इस ऐतिहासिक अवसर के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक उत्सव का आयोजन करेगी। इस क्रम में कल राजधानी के पाल्जोर स्टेडियम में एक भव्य समारोह प्रस्तावित है। इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशेष उपस्थिति रहेगी।

सिक्किम राज्य ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली हैं। राजधानी गंगटोक को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। राजधानी की सभी प्रमुख एवं छोटी सड़कें साफ कर दोनों तरफ देश का राष्ट्रीय ध्वज एवं फूल लगाकर सजाया गया है। सड़क की दीवारों को भी भित्ति चित्रों से आकर्षक बनाया गया है। जगह-जगह होर्डिंग्स और बोर्ड लगाकर प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी की गई है।

सिक्किम के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सेना के हेलीपैड से राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के रास्ते देवराली, पानी हाउस, गंगटोक, हस्पिटल डांडा, रांका टैक्सी स्टैंड होते हुए कार्यक्रम स्थल पाल्जोर स्टेडियम पहुंचेंगे। इस दौरान सिक्किम की 21 जातियां अपने पारंपरिक परिधानों में सजकर और अपने पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाते हुए विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगी। उन्होंने बताया कि पाल्जोर स्टेडियम में सिक्किम के तीन मूल निवासियों लेप्चा, भोटिया और नेपाली सहित देश के विभिन्न समुदायों की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत करने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग इस समारोह में स्वागत भाषण देंगे, जबकि प्रधानमंत्री मोदी का भाषण मुख्य समारोह होगा। उन्होंने कहा कि सिक्किम प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयार है और सिक्किम के लोग भी उत्साहित हैं।

गंगटोक जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तेंजिंग लोडेन लेप्चा ने प्रधानमंत्री के आगमन के लिए किए गए सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी दी और बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समय से एक घंटा पहले होगा। प्रधानमंत्री सुबह 9:05 बजे बागडुगरा हवाई अड्डे से सिक्किम के लिए रवाना होंगे और 9:45 बजे लिबिंग स्थित सेना के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री 10 बजे पाल्जोर स्टेडियम पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुबह 11:30 बजे से 11:45 बजे तक क्लोज डोर मीटिंग करेंगे और दोपहर 12 बजे पश्चिम बंगाल के अलीपुर होते हुए रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि सुबह आठ बजे से गंगटोक की सभी सड़कों को ग्रीन कॉरिडोर घोषित कर दिया जाएगा और वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि गंगटोक क्षेत्र में सभी शैक्षणिक संस्थान और कार्यालय कल बंद रहेंगे। उन्होंने लोगों से कार्यक्रम स्थल पर सुबह 8 बजे से पहले पहुंचने का आह्वान किया।