
डुआर्स, 11 मई। अलीपुरद्वार के पूर्व सांसद और भाजपा नेता जॉन बारला के घर रविवार सुबह सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग सहित अन्य नेता पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते अप्रैल महीने में जॉन बारला की पत्नी का निधन हो गया था। रविवार को ईसाई धार्मिक परंपराओं के अनुसार एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की गई। बताया गया है कि सिक्किम के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होने एवं बारला के परिवार से मिलने के लिए घर पहुंचे। यह एक गैर-राजनीतिक शिष्टाचार भेंट थी।
पता चला है कि मुख्यमंत्री सुबह 4:30 बजे सड़क मार्ग से गंगटोक से रवाना हुए और 7:30 बजे लखीपाड़ा, बानरहाट के चाय बागानों में स्थित बारला के आवास पर पहुंचे। इस दौरान अलीपुरद्वार के सांसद मनोज तिग्गा, दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट, दार्जिलिंग के विधायक नीरज जिम्बा, कुमारग्राम के विधायक मनोज उरांव और कालचीनी के विधायक विशाल लामा उपस्थित थे। साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी बारला के घर उपस्थित रहे।
सूत्रों के अनुसार, किडनी की बीमारी से पीड़ित जॉन बारला की पत्नी महिमा बारला का लंबी बीमारी के बाद 23 अप्रैल को दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था। 26 अप्रैल को उनका पार्थिव शरीर बानरहाट के लखीपाड़ा चाय बागान में लाया गया और उसी दिन उन्हें ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार कलबाड़ी के बारला फार्म हाउस में दफना दिया गया। उस दिन भी विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद, विधायक, नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय समर्थक वहां मौजूद थे।
मुख्यमंत्री पी.एस. गोले ने मीडिया से बातचीत नहीं की। भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि वे रविवार को बारला और उनके परिवार के साथ मुलाकात करने आए थे। उन्होंने कहा कि बारला की पत्नी किडनी की बीमारी से पीड़ित थी। अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद, बारला किडनी रोग से पीड़ित आम लोगों के इलाज के लिए एक ट्रस्ट स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस पहल में बारला की भी मदद करेंगे। वहीं, बारला ने दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।