राज ठाकरे ने बढ़ाया मिलन का हाथ, लेकिन उद्धव ठाकरे ने रखी शर्त

मुंबई, 19 अप्रैल । महाराष्ट्र में शनिवार को शिवसेना यूबीटी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच राजनीतिक गठबंधन होने के संकेत मिलने लगे हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने साफ कहा कि उनके बीच कोई बड़े मसले नहीं हैं, इसलिए वे उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं। शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी गठबंधन के लिए तैयार होने की इस शर्त के साथ हामी भरी है कि राज ठाकरे को भाजपा और शिंदे समूह से दूर रहना होगा।

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने मित्र और फिल्म अभिनेता महेश मांजरेकर के पॉडकास्ट में एक साक्षात्कार दिया था। इसमें महेश मांजरेकर ने सीधे राज ठाकरे से उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन के बारे में पूछा था। इस सवाल का जवाब देते हुए राज ठाकरे ने कहा, “हमारे बीच विवाद, झगड़े, बातें छोटी-मोटी हैं। महाराष्ट्र उससे कहीं बड़ा है। महाराष्ट्र और मराठी लोगों के अस्तित्व के लिए वे उद्धव ठाकरे के साथ काम कर सकते हैं। राज ठाकरे ने कहा कि उनके अंदर कोई ईगो नहीं है, महाराष्ट्र की भलाई के लिए वे उद्धव ठाकरे के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं।

राज ठाकरे के इस बयान के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं साथ आने के लिए तैयार हूं। मैंने भी सभी विवादों को भूला दिया, लेकिन पहले यह तय कर लें कि मेरे साथ आना आपके हित में है या भाजपा के साथ। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि यदि वह मेरे साथ आना चाहते हैं, तो शिंदे सेना और भाजपा को छोड़ दें। इस तरह उद्धव ठाकरे ने फिर से दोनों ठाकरे के एक होने की गेंद राज ठाकरे के ही पाले में डाल दी है।

—————