
रांची, 25 मई । राजरप्पा के शक्ति पीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर से श्री श्याम निशान का विधिवत पूजन और आरती के बाद रविवार को जय श्री श्याम के जयकारा के साथ श्याम भक्त मुन्ना शर्मा ने निशान उठाया।
उनके साथ काफी संख्या में रांची से श्याम भक्त मौजूद थे।
सबसे पहले निशान के साथ सभी लोग मंदिर गर्भगृह में जाकर माता के पूजन, दर्शन किये और निशान की आरती की गई।
उल्लेखनीय है कि खाटू श्याम के लिए यह 14 वीं निशान पद यात्रा है ।
रजरप्पा से चलकर 30 किलोमीटर की यात्रा तय कर निशान पद यात्रा रामगढ़ पहुंचेगी।
यहां श्री श्याम भगवान के मंदिर में निशान का स्वागत और पूजन किया जाएगा।
इस अवसर पर माता के मंदिर के पंडा ने श्याम भक्त मुन्ना शर्मा को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।
यह श्री श्याम निशान पद यात्रा रजरप्पा से रामगढ़ , हजारीबाग , बरही, चौपारण, शेरघाटी औरंगाबाद, सासाराम ,डेहरी ऑन सोन, बनारस, इलाहाबाद होते हुए 1550 किलोमीटर की यात्रा तय कर खाटू के श्री श्याम मंदिर 35 दिनों में पहुंचेगी।
लगभग प्रतिदिन 40 किमी की यात्रा के बाद रात्रि विश्राम होगा।
मुन्ना की झारखंड के रजरप्पा धाम से श्याम निशान लेकर 14 वीं श्री श्याम निशान पद यात्रा होगी।
इस यात्रा को सजाने में कई श्याम प्रेमियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस यात्रा में नटवर शिखवाल, धर्मपत्नी , जगदीश, रामजी, तिवारी सहित काफी संख्या में श्याम भक्त रजरप्पा से रामगढ़ पहुंचेंगे।