साहिबगंज, 6 जुलाई  आषाढ़ मास के एकादशी के अवसर पर रविवार को खाटूवाले श्याम बाबा की निसान यात्रा निकाली गई।

चौक बाजार के डाकियानाथ मंदिर ठाकुरबाड़ी से आरम्‍भ हुई इस यात्रा में सैकड़ों महिला पुरुष बाबा के भजन गाते हुए चल रहे थे। यह यात्रा महात्मा गांधी चौक, नगर थाना, जे एन राय रोड, महाजन पट्टी,  धर्मशाला चौक होते हुए पुरुषोत्तम गली में स्थित खाटू श्याम मंदिर में सम्‍पन्‍न हुई।

मंदिर में श्‍यामबाबा की भव्‍य पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मारवाड़ी समाज के पुरोहित महेंद्र शर्मा, अजय शर्मा,  संजय तिवारी, रवि भगत, शंकर खंडेलवाल, गोपाल चौखानी,आशा देवी, अन्नपूर्णा देवी, मीरा झुनझुनवाला व अन्‍य गणमान्‍य लोग एवं सैकड़ों  श्रद्धालु मौजूद थे।