
सिलीगुड़ी, 29 नवंबर राज्य के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी गोल्डन गर्ल ऋचा घोष से मिलने सिलीगुड़ी पहुंचे। शनिवार सुबह कोलकाता से बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद शुभेंदु अधिकारी सीधे सिलीगुड़ी स्थित सुभासपल्ली ऋचा के घर पहुंचे। उनके साथ दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्ट, सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष, डाबग्राम-फूलबाड़ी विधायक शिखा चटर्जी सहित स्थानीय भाजपा नेता मौजूद थे। इस दौरान शुभेंदु अधिकारी और राजू बिष्ट ने ऋचा को सम्मनित करते हुए फूलों का गुलदस्ता और कई तोहफे दिए। वहीं, शुभेंदु ने अलग से गोल्डन गर्ल को मिठाई खिलाई। ऋचा घोष इस बात से खुश थी कि विपक्ष के नेता और सांसद और विधायक खुद उनके स्वागत के लिए उनके घर पर पहुंचे थे। वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ऋचा की सफलता हज़ारों युवाओं, खासकर हमारी बेटियों के लिए एक रास्ता दिखाएगी, जो उन्हें सपने देखने और उन फील्ड में आगे बढ़ने के लिए हिम्मत देगी। हम ऋचा की लगातार सफलता की कामना करते हैं और आने वाले सालों में उनसे और भी शानदार परफॉर्मेंस की उम्मीद करते है। वहीं, शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ऋचा के नाम पर सिलीगुड़ी में एक स्टेडियम बनाने में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने राज्य सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार सत्ता में महज कुछ दिन है। इसलिए स्टेडियम आगे बन जाए तो बढ़िया है।







