कोलकाता, 28 अप्रैल । विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने अप्रैल महीने की शुरुआत में मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए हिंदू मंदिरों के पुनर्निर्माण और जीर्णोद्धार प्रक्रिया शुरू करने का आह्वान किया है।

इस बारे में उन्होंने सोमवार को एक्स हैंडल पर लिखा कि जिहादियों के जघन्य और बर्बर हमलों के कारण इन मंदिरों को क्षति पहुंची है। इनके ‘शुद्धिकरण’ और जीर्णोद्धार की प्रक्रिया सभी पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठानों का विधिवत पालन करते हुए की जाएगी।

सत्तारूढ़ पार्टी की निन्दा करते हुए उन्होंने कहा कि मंदिरों की मरम्मत के लिए हिंदू विरोधी ममता बनर्जी सरकार से कोई वित्तीय सहायता स्वीकार नहीं की जाएगी। मैं दोहराता हूं, सारा खर्च हिंदुओं द्वारा ही वहन किया जाएगा। मुर्शिदाबाद के हिंदुओं को उनके गांव और पड़ोस के मंदिरों में पूजा करने के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। ये मंदिर हमारे तीर्थ स्थलों के समान ही महत्वपूर्ण हैं। हिंदू हिंदू भाई-बहन हैं।”
उल्लेखनीय है कि वक्फ कानून के विरोध में आठ अप्रैल से मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई। कई वाहनों को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। इसमें पुलिस की गाड़ियां भी शामिल थीं। प्रदर्शनकारियों से झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके। पुलिस ने उन्हें नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। पुलिस का दावा है कि हिंसा भड़काने में जिन लोगों का हाथ हो सकता है, उनकी निशानदेही की जा चुकी है। अब तक 250 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।