
कोलकाता, 23 अप्रैल।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की हत्या की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कड़ी निंदा जताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कश्मीर, बंगाल और बांग्लादेश—तीनों जगहों पर हिंदुओं को ही निशाना बनाया जा रहा है।
अधिकारी ने बुधवार को जारी अपने बयान में कहा कि पहलगाम की घाटी में न कोई बंगाली मारा गया, न ओड़िया, मराठी, कन्नड़, हरियाणवी, तमिल या मलयाली। मारे गए तो हिंदू। चाहे वह कश्मीर हो, बंगाल हो या बांग्लादेश—मकसद एक ही है, हिंदुओं को मिटाना।
उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल की सांप्रदायिक घटनाओं और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों का हवाला देते हुए कहा कि यह सिलसिला लगातार चल रहा है और धर्म ही हिंदुओं की एकमात्र ढाल है। अधिकारी ने सवाल उठाया कि जब अतिवादी ताकतें हिंदुओं के बीच कोई भेद नहीं करतीं, तो फिर हिंदू जाति, भाषा, क्षेत्र, खानपान, विचारधारा और रीति-रिवाज के नाम पर क्यों बंटी रहे?
इस आतंकी हमले में पश्चिम बंगाल के तीन लोगों की जान गई है। मृतकों की पहचान केंद्रीय खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी मनीष रंजन मिश्रा, समीर गुहा और बितन अधिकारी के रूप में हुई है।
उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस घटना पर शोक जताया है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि नई दिल्ली हवाई अड्डे पर हमारे प्रशासन ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए सभी जरूरी इंतज़ाम कर लिए हैं। पीड़ित परिवारों को कोलकाता लाने के लिए फ्लाइट आज रात 8:30 बजे कोलकाता पहुंचेगी। दिल्ली स्थित हमारे रेजिडेंट कमिश्नर का दफ्तर लगातार संपर्क में है। मैं खुद पूरे मामले की निगरानी कर रही हूं और वरिष्ठ अधिकारी सक्रिय रूप से काम में लगे हैं। यह हम सबके लिए अत्यंत दुखद घड़ी है।