ओंकार समाचार

कोलकाता, 16 मार्च । श्री हनुमान भक्त मंडल लिलुआ ने रविवार को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्‍पताल में 70 रोगियों के मुफ्त नेत्र ऑपरेशन करवाए।

ये ऑपरेशन डॉक्टर शिवराम माझी एवं सहायक सौविक घोष द्वारा किए गए। इस अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्टी  एवं सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद राम अग्रवाल , उपाध्यक्ष विष्णु दास मित्तल विभागीय मंत्री दीपा अग्रवाल एवं कैंप कोऑर्डिनेटर अजय दिवाकर  उपस्थित रहे