कोलकाता, 19 अप्रैल। । पश्चिम बर्धमान ज़िले के दुर्गापुर में एक मल्टी-सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शुक्रवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मरीज के परिजनों ने चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में गोलीबारी कर दी। घटना के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

घटना की शुरुआत 53 वर्षीय बसुदेव पाल के इलाज को लेकर हुई, जो अंगदपुर के रहने वाले हैं और गुरुवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें शीघ्र ही दुर्गापुर के शोभापुर इलाके में स्थित एक निजी मल्टी-सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, बसुदेव की स्थिति चिंताजनक थी और बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उन्हें किसी उच्च स्तरीय अस्पताल में स्थानांतरित करने की सलाह दी थी।

मरीज के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने उनके साथ कोई संपर्क नहीं किया और न ही उन्हें मरीज से मिलने की अनुमति दी गई। इससे नाराज़ परिजनों ने शुक्रवार रात अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दुर्गापुर थाने की पुलिस को मौके पर भेजा गया। पुलिस के अनुसार, परिजनों ने जबरन अस्पताल में प्रवेश कर डॉक्टरों से मिलने की मांग की। इस पर सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोका, जिसके चलते कहासुनी और फिर धक्का-मुक्की शुरू हो गई।

पुलिस का कहना है कि इसी दौरान मरीज के एक परिजन ने आग्नेयास्त्र निकालकर तीन राउंड फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। इसके तुरंत बाद भारी पुलिस बल बुलाया गया और कई मिनट की मशक्कत के बाद हालात काबू में आए।

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित तापस राय सहित अमित कर्मकार, अनिमेष पाल और अजीत हाजरा को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से आग्नेयास्त्र भी बरामद किया गया है। शनिवार को चारों आरोपितों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है और अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।