
कोलकाता। 21 मार्च। शहीद यादगार समिति पश्चिम बंगाल ने शहीद ए आज़म भगत सिंह के लेखों से भाषा , साहित्य, राजनीति और सामाजिक विषयों में से 63 हिंदी और बांग्ला उद्धरणों को प्रकाशित किया है। इन उद्धरणों को शहीद यादगार समिति पश्चिम बंगाल की संयुक्त संयोजक श्रेया जायसवाल ने संकलित किया है।
सुधीर विद्यार्थी की पुस्तक “अशफाक उल्ला और उनका युग “के बांग्ला अनुवादक श्यामल मुखर्जी ने बांग्ला भाषा में अनुवाद किया है।
गुरूवार को मुजफ्फर अहमद भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहीद यादगार समिति के प्रधान संरक्षक मोहम्मद सलीम,सोनामनी टुडू, श्यामल मुखर्जी ने भगत सिंह के उद्धरणों के संकलन की ई -बुक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर शहीद यादगार समिति के राज्य कमेटी के सदस्य फैयाज अहमद खान,केशव भट्टड़, श्रीप्रकाश जायसवाल, नरेंद्र पोद्दार, अनिल पांडेय, गोपाल शुक्ला,तन्वी सिंह, अभिषेक कोहार उपस्थित थे।
शहीद यादगार समिति के प्रधान संरक्षक मोहम्मद सलीम ने भूमिका लिखी है। उन्होंने उर्दू और संथाली भाषा में भी अनुवाद प्रकाशित करने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह के विचारों को नयी पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए इस संकलन को ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने की जरूरत है।