ओंकार समाचार
कोलकाता, 20 मई। शब्दाक्षर की ओर से रविवार शाम साल्टलेक के ‘मौसम अड्डा’ सभागार में काव्य संध्या का आयोजन किया गया। ‘शब्दाक्षर’ पश्चिम बंगाल के प्रदेश सचिव पार्थ सारथी मौसम के आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ‘शब्दाक्षर’ की प्रदेश उपाध्यक्ष सविता पोद्दार ने की। प्रधान अतिथि के रूप में ‘शब्दाक्षर’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह व मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दया शंकर मिश्र मंचासीन थे।
लगभग चार घंटे चले इस आयोजन में संस्था के पदाधिकारियों के अलावा शहर के कई रचनाकारों ने काव्यपाठ किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार धानुक ने किया।
कार्यक्रम में चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय ‘अनुरागी’, डॉ. शाहिद फरोगी, चन्दा प्रहलादका, कवि मौसम, जीवन सिंह, ओम प्रकाश चौबे, डॉ. उर्वशी श्रीवास्तव, सपना खरवार, अनुज कुमार, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, अनिल पोद्दार, कालिका प्रसाद उपाध्याय ‘अशेष’, नज़ीर राही, गौरी शंकर दास, सविता पोद्दार, नश्तर शहूदी, धर्म दुबे ने अपन रचनाएं पेश की।
समारोह में उपस्थित श्रोताओं ने रचनाकारों की रचनाओं की मुक्त कंठ से सराहना की। धन्यवाद ज्ञापन ‘शब्दाक्षर’ दक्षिण कोलकाता की जिला सचिव डॉ. उर्वशी श्रीवास्तव ने किया।