
कोलकाता, 7 अप्रेल। ‘शब्दाक्षर’ की पुरुलिया जिला समिति, के तत्वावधान में रामनवमी के शुभ अवसर पर, आद्रा में काव्य गोष्ठी सह परिचर्चा का आयोजन किया गया।
काव्य गोष्ठी एवं साहित्य-परिचर्चा में सहभागिता करने वाले रचनाकारों में कृष्ण पाल सिंह, उमा शंकर सिंह, सिद्धनाथ तिवारी, रंजीत श्रीवास्तव, व प्रेम प्रकाश शामिल थे।
श्रोता-दर्शक दीर्घा में बड़ी संख्या में ‘शब्दाक्षर’ पुरुलिया जिला समिति के सदस्यों के अतिरिक्त क्षेत्र के निवासीवृंद भी उपस्थित थे। सभा के समापन पश्चात जिला समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने ‘शब्दाक्षर’ पुरुलिया के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की।