कोलकाता, 3 अक्‍टूबर । शब्दाक्षर दिल्ली’ और लखीमपुर,उ.प्र.की ओर से गाँधी जी व शास्त्री जी की जयंती 2 कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें देश के श्रेष्ठ कवियों एवं कवयित्रियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, और अपने गीत, ग़ज़ल, कविताओं से सबका मनोरंजन किया।
दिल्ली के कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’ मुख्य अतिथि, ओमप्रकाश प्रजापति विशिष्ट अतिथि और वरिष्ठ कवि डी पी सिंह कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘शब्दाक्षर’ रवि प्रताप सिंह के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी के परामर्शानुसार में यह कार्यक्रम प्रारूपबद्ध हुआ। आरंभ में अतिथियों का स्वागत किया गया। डॉ अम्बिका मोदी ने माँ शारदे की वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। नीलम उपाध्याय ने शब्दाक्षर गीत प्रस्तुत किया। प्रदेश साहित्य मंत्री डॉ.स्मृति कुलश्रेष्ठ ने प्रेम और श्रंगार के सुंदर मुक्तक और ग़ज़ल सुनाई साथ ही कार्यक्रम का संचालन भी किया।
बतौर कवि साहिल मंसूरी की शायरी से कार्यक्रम का आगाज हुआ। कवियित्री स्मिता चौहान ने शास्त्री जी पर रचना प्रस्तुत की अशोक चावला, नीलम उपाध्याय , कवि रमाशंकर भारती, शिखा अरोड़ा, विशाल सिंह, सीमा मंजरी और कवि हरेन्द्र यादव आदि सभी ने गीत, ग़ज़ल, छंदों में सुंदर प्रस्तुतियां दी।
शब्दाक्षर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार प्रतापगढ़िया ने उम्दा ग़ज़लों से समा बांधा। दिल्ली उपाध्यक्ष कृष्णा राजपुरोहित ने मधुर आवाज में सुंदर गीत प्रस्तुत करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अर्थ मंत्री डॉ अम्बिका मोदी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज को संदेश दिया। प्रदेश साहित्य मंत्री ‘शब्दाक्षर’ दिल्ली डॉ. स्मृति कुलश्रेष्ठ के धन्यवाद ज्ञापन से इस सरस काव्य-समारोह का समापन हुआ।
‘शब्दाक्षर’ लखीमपुर खीरी,उ.प्र. ने भी महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर काव्य-अनुष्ठान का आयोजन किया। जिसमें सभा अध्यक्ष बेनी राम अंजान जी रहे, मुख्य अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रान्तीय महामंत्री डॉ. द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, एवं विशिष्ट अतिथि मधुकर शैदाई व पूर्व प्रधानाचार्य पब्लिक इण्टर कालेज गोला के के.के.शुक्ल रहे। आयोजन का शुभारम्भ अध्यक्ष द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके आरम्भ हुआ। सभी कवियों को माल्यार्पण कर स्वागत ‘शब्दाक्षर’ लखीमपुर खीरी जिलाध्यक्ष शशिकान्त मिश्र ‘शशि’ द्वारा किया गया। गोष्ठी का संचालन करते हुए जिलाध्यक्ष शशि ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘शब्दाक्षर’ रवि प्रताप सिंह व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश का वाचन किया। काव्य-पाठ करने वाले कवियों में शामिल थे-बृजेश तिवारी ‘बृजेश’, सुधीर अवस्थी, श्याम मोहन मिश्र, नन्दी लाल ‘निराश, शशिकान्त मिश्र ‘शशि’, डॉ.द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, कवि शैदाई, और सन्त कुमार बाजपेयी ‘सन्त’। इसके अतिरिक्त श्रीपाल वर्मा व अमर फतेपुरी शास्त्री ने काव्य पाठ कर गाँधी जी और शास्त्री जी के कृतित्व पर भाव-पुष्प व्यक्त किये। अन्त में के.के.शुक्ल ने गाँधी व शास्त्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए, ‘शब्दाक्षर’ संस्था को भविष्य में भी महापुरुषों पर इस तरह के आयोजन करते रहने की सलाह दी। समापन के पूर्व ‘शब्दाक्षर’ जिलाध्यक्ष शशि ने सभी आमंत्रित कवियों और श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।