ओंकार समाचार
कोलकाता, 14 मई। मातृदिवस के उपलक्ष्य में रविवार को शब्दाक्षर की ओर से खिदिरपुर के जवाहरलाल विद्यापीठ स्कूल के सभागार में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ‘शब्दाक्षर’ पश्चिम बंगाल की प्रदेश अध्यक्ष डॉ.शुभ्रा उपाध्याय ने की । संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह प्रधान अतिथि, दया शंकर मिश्रा मुख्य एवं विश्वजीत शर्मा ‘सागर’ विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे।
रचनाकारों ने माँ को केंद्र में रखकर भावनाप्रधान कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम की शुरुआत में रवि प्रताप सिंह ने कहा की ऐसे विशेष दिवसों का पालन करके हम उन विशेष विषयों के प्रति गंभीरता पूर्वक चिंतन-मनन करने को प्रेरित होते हैं।
सम्मेलन का संयोजन-संचालन प्रदीप कुमार धानुक ने किया। स्वागत भाषण जिला संगठन मंत्री ओमप्रकाश चौबे ने दिया। शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक चले कविसम्मेलन में मंचासीन पदाधिकारियों के अतिरिक्त मृदुला कोठारी ‘मृदु’, रीता चंदा पात्र, ओम प्रकाश चौबे, विजय कुमार शर्मा, धर्मदेव सिंह, मुस्तर इफ्तिखारी, डॉ. शाहिद फरोगी, अनुज कुमार, रीता उपाध्याय, विजय शंकर उपाध्याय, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. उर्वशी श्रीवास्तव, कालिका प्रसाद उपाध्याय ‘अशेष’, एजाज अहमद, धर्म दुबे, नरेश गुप्ता ‘नरेश’, राम नारायण झा, सपना सेठ, नज़ीर राही, वदूद आलम आफ़ाकी, रविन्द्र श्रीवास्तव, इमरान शाकिम, अबुल कलाम ‘नामी’, गौरी शंकर दास, सबाना सैयद, दीपका प्रसाद, सरजू गुप्ता, दिनेश कुमार धानुक व अनीसा साबरी ने काव्य पाठ कर सभागार को गुंजायमान किया। धन्यवाद ज्ञापन शब्दाक्षर दक्षिण कोलकाता की साहित्य मंत्री प्रीति गुप्ता ने किया।