सिलीगुड़ी, 29 मई । जीआरपी ने न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से सात रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया है। ये सभी मंगलवार को एनजेपी के रास्ते पंजाब जा रहे थे। इनमें चार महिलाएं, तीन पुरुष और एक शिशु हैं। गिरफ्तार रोहिंग्याओं के नाम जुबेरा बेगम, रेहाना अख्तर, आशिया बेगम, हसीना बेगम, नूर हकीम, सद्दाम हुसैन और अज़ीनूर है। ये सभी बांग्लादेश के शरणार्थी शिविरों में रहते थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रोहिंग्याओं का यह समूह असम के बदरपुर जंक्शन से सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में सवार हुआ । इरादा दिल्ली होते हुए पंजाब जाने का था। हालांकि, एनजेपी जीआरपी को इसकी सूचना पहले मिल गई। उक्त सूचना के आधार पर जीआरपी ने एनजेपी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन की तलाशी ली और सातों रोहिंग्याओं को ट्रेन से उतार कर गिरफ्तार कर लिया। वे किस मकसद से पंजाब जा रहे थे, इसका पता नहीं चल पाया है।