सिलीगुड़ी, 20 अगस्त। सिलीगुड़ी नगर निगम के 33 नंबर वार्ड के गेट बाजार इलाके में एक परिवार के सदस्यों पर बेहोशी का स्प्रे कर चोरी की एक दुस्साहसिक घटना घटी है। खबर है कि बेहोशी के प्रभाव से परिवार के सात सदस्य गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि घर से क्या चोरी हुआ है। न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चोर बुधवार तड़के जितेन मंडल के घर में घुस आये और घर के सदस्यों पर बेहोशी का स्प्रे कर सामान लूटकर आराम से निकल गए।बुधवार सुबह एक रिश्तेदार ने दरवाजा बाहर से बंद देखा। जिस पर उसे शक हुआ। जब वे घर के अंदर जाकर देखा तो सब लोग बेहोश पड़े थे। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि उन्होंने सुबह न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन पुलिस कुछ घंटों बाद घटनास्थल पर पहुंची।