
जलपाईगुड़ी, 6 नवंबर । रास के अवसर पर गाजोलडोबा के टाकीमारी में सात दिवसीय उत्तर बंगाल लोक संस्कृति व बाउल उत्सव शुरू हो गया है। राजगंज विधायक खगेश्वर राय ने बुधवार रात बाउल उत्सव का उद्घाटन किया।जिले के राजगंज ब्लॉक के मंतादारी ग्राम पंचायत के गाजोलडोबा संलग्न टाकीमारी में रास उत्सव का यह 27वां वर्ष है। सात दिवसीय रास उत्सव 11 नवंबर तक चलेगा। पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के अलावा असम से भी कलाकार यहां आए हुए है। रास उत्सव के अवसर पर सात दिवसीय मेले का भी आयोजन किया गया है।





